मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तों में दरार की वजह बना लूडो, फैमिली कोर्ट में आमने-सामने बाप-बेटी

भोपाल से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां लूडो गेम में पिता ने बेटी की गोटी मार दी तो बेटी ने पिता से रिश्ता ही तोड़ दिया.

father daughter relationship Broken in Ludo game in bhoapl
लूडो के खेल में टूटा बाप-बेटी का रिस्ता

By

Published : Sep 26, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 8:06 PM IST

भोपाल।लॉकडाउन के बीच राजधानी के फैमिली कोर्ट में तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में लोगों मे कई तरह के परिवर्तन देखने को मिले हैं. कहीं बिखरे रिश्ते जुड़े हैं तो कहीं अच्छा खासा परिवार बिखर गया. भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक बार फिर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है, जहां लूडो गेम में पिता ने बेटी की गोटी मार दी तो बेटी ने पिता से रिश्ता ही तोड़ दिया.

लूडो के खेल में टूटा बाप-बेटी का रिस्ता

लॉकडाउन के बाद लगे अनलॉक के बीच मामला भोपाल की फैमिली कोर्ट में आया है, जिसको सुनकर खुद काउंसलर भी हैरान हैं. भोपाल की रहने वाली 24 वर्षीय युवती जो खुद अपनी काउंसलिंग कराने काउंसलर के पास आई. 24 वर्षिय युवती कॉलेज में पढ़ाई कर रही है उसे लगता था कि उसके पिता उससे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन जब पिता ने लूडो में गोटी मारी तो बेटी को पिता से ही नफरत हो गई.

फैमली कोर्ट मामले में सीरियस
फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि लॉकडाउन में बच्चे मोबाइल फोन के साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल, या कैरम, चेस और लूडो जैसे गेम खेलकर समय व्यतीत कर रहे हैं, जिससे कहीं रिश्ते मजबूत हो रहे हैं तो कहीं इसका उल्टा असर भी देखने को मिल रहा है. ये भी ऐसा ही मामला है. उन्होंने बताया कि युवती की काउंसलिंग चल रही है. उन्होंने इसे गंभीरता से ले लिया है.

बेटी खुद चाह रही है काउंसलिंग
युवती का कहना है कि उसके पिता उससे बहुत प्यार करते हैं. लेकिन अगर वो प्यार करते हैं तो उन्होंने मेरी गोटी क्यों मारी. युवती का कहना है कि पापा मेरे लिए गेम हार भी सकते थे, लेकिन उन्होंने मुझे हराया. पापा ने एक बार नही 7 बार मेरी गोटी मारी और जब-जब उन्होंने गोटी मारी तब तब मेरी नफरत बढ़ती गई. अब बेटी इस बात से भी परेशान है कि उसको अपने पापा से नफरत क्यों हुई और इसी बात की कॉउंसलिंग के लिए वो काउंसलर सरिता राजानि के पास आई. मामले की कॉउंसलिंग जारी है.

युवती के पिता ही है उसकी मां
युवती की मां नही है वो अपने पिता और 2 भाई बहन के साथ रहती है. लॉकडाउन में जब स्कूल कॉलेज बंद हुए तो लड़की के पिता भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे और 2 भाई बहन और पिता के साथ लॉकडाउन में युवती अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रही थी.

लॉकडाउन में टाइम पास करने के लिए जब युवती ने पिता को लूडो गेम खेलने के लिए कहा तो पिता ने अपने बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए लूडो गेम खेलना शुरू कर दिया. लेकिन क्या पता था कि एक गेम पिता ओर बेटी के रिश्ते में दरार पैदा कर देगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details