भोपाल। मशहूर समाजवादी नेता और चिंतक रघु ठाकुर की अपील पर आज देशव्यापी एक दिवसीय उपवास रखा गया है. ये उपवास कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन से प्रभावित करोड़ों गरीब, मजदूर और किसानों के लिए समर्पित है. इस एक दिवसीय उपवास का लक्ष्य गरीबों और मजदूरों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करना और उनकी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाना है. समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की अपील पर देशभर में ये उपवास चल रहा है. देश के करीब 450 शहरों में ये उपवास रखा गया है.
समाजवादी चिंतक के आह्वान पर रखा गया उपवास, गरीबों के लिए हुए एकजुट - लॉकडाउन से प्रभावित
भोपाल में समाजवादी नेता और चिंतक रघु ठाकुर की अपील पर एक दिवसीय उपवास रखा गया. ये उपवास लॉकडाउन से प्रभावित करोड़ों गरीब, मजदूर और किसानों के लिए समर्पित है.
समाजवादी चिंतक और नेता रघु ठाकुर ने आज सुबह महात्मा गांधी के चित्र पर खादी की माला से माल्यापर्ण कर लोहिया सदन, भोपाल में शुरू किया. उनके साथ उनके कई समर्थक भी उपवास पर हैं. सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए उपवास शुरु किया. रघु ठाकुर ने कहा कि, हमारा उपवास किसी सरकार या दल के खिलाफ नहीं है. बल्कि उन करोड़ों लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने और उनकी पीड़ा को व्यवस्था के कानों तक पहुंचाने के लिए है, जो आज महानगरों में भूखे-प्यासे घरों में बंद हैं. वाहन बंद होने की वजह से अपने घर वापस नहीं जा पा रहे हैं. वे करोड़ों लोग जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे और आज घरों में बंद हैं, सरकार व समाज के सहयोग के राशन के इंतजार में हैं.
उन किसानों के लिए जिन्हें फसलें बेचने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है. रघु ठाकुर ने कहा कि, हम उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो इस कोरोना महामारी के शिकार देश और दुनिया में हुए और हो चुके हैं. गलती किसकी थी, कौन जवाबदार है. इन प्रश्नों पर चर्चा होती रहेगी, लेकिन मरने वाले इंसान थे और पीड़ित होने वाले लोग भी इंसान हैं यही महत्वपूर्ण हैं.