मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के किसानों को फिर मिलेगा शून्य फीसदी ब्याज दर पर लोन: नरोत्तम मिश्रा - farmers will get loan at zero percent interest rate

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसानों को फिर से शून्य फीसदी दर पर कर्ज मिलेगा, साथ ही 2019-20 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से किसानों द्वारा लिए गए रबी और खरीफ की फसलों के लिए लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा.

narottam mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 28, 2020, 1:32 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों को एक बार फिर सहकारी बैंकों से शून्य प्रतिशत ब्याज दर से लोन मिल सकेगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसानों को फिर से शून्य फीसदी दर से लोन मिल सकेगा. कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही थी कि सहकारिता बैंक पैसा काट रहे हैं. ये सरकार वो सरकार है, जो तत्काल शून्य फीसदी दर पर कर्ज दे रही है.

जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को मिलेगा लोन

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को मिलने वाली ये सुविधाएं बंद कर दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को फिर से चालू किया है. बैंक पैसा ले न ले, पर किसानों को पैसा मिलेगा.

मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर मिलने वाली लोन योजना को बंद कर दिया था. जिसके बाद तत्कालीन कमलनाथ सरकार लोन माफी योजना लेकर आई थी, लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, इसलिए मुख्यमंत्री ने योजना को वापस चालू कर दिया है. सरकार ने फैसला किया है कि 2019-20 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से किसानों द्वारा लिए गए रबी और खरीफ फसलों के लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details