मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को 2020-21 में भी मिलेगा शून्य फीसदी ब्याज पर लोन, भुगतान की तारीख भी बढ़ी

मध्यप्रदेश के किसानों के हित में सरकार ने जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना को इस साल और 2021 तक जारी रखने का फैसला लिया है, 2018-19 में जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर जो फसल ऋण दिया गया था, उसके भुगतान की तारीख भी बढ़ा दी गई है.

shivraj singh
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Apr 19, 2020, 4:19 PM IST

भोपाल। प्रदेश के किसानों के लिए शिवराज सरकार ने राहत दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को फसल ऋण दिए जाने के लिए पहले से जारी जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना को वर्ष 2020-21 में भी जारी रखने का फैसला लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता हैं, कोरोना संकट की इस घड़ी में हम किसानों को अधिक सुविधाएं देंगे, प्रदेश में कृषि गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा भी दिया जाएगा.

सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि वर्ष 2018-19 में जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर जो फसल ऋण दिया गया था, उसके भुगतान की तारीख पूर्व में 28 मार्च थी, जिसे अब किसानों की सुविधा के लिए बढ़ाकर 31 मई 2020 किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details