भोपाल।मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले केंद्र सरकार के कृषि बिल के अलावा किसान कर्ज माफी का मुद्दा भी एक बार फिर गर्माता नजर आ रहा है. जहां एक तरफ बीजेपी हर बार अपने बयानों में कर्जमाफ नहीं होने की बात कह रही है. वहीं इस बार कांग्रेस ने जवाब के तौर पर किसानों की जुबानी ही कर्ज माफी की कहानी सुनाई.
किसानों को लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कुणाल, दिखाए कर्जमाफी के सबूत
बीजेपी के किसान कर्जमाफी के आरोपों पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने जवाब दिया है. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों को लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां सभी ने कर्जमाफी के प्रमाण पत्र दिखाए.
मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक कुणाल चौधरी अपने क्षेत्र के किसानों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां सभी के सामने किसानों ने अपनी जुबानी कर्ज माफ होने की बात कही. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार और बीजेपी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि सदन में मंत्री कर्ज माफी को लेकर कुछ जवाब देते हैं, जबकि सदन के बाहर कुछ और ही जवाब देते हैं, समझ में नहीं आता है कि बीजेपी किसानों के साथ है या फिर उद्योगपतियों के साथ है.
कुणाल चौधरी ने कहा कि अगर किसानों का भला हो रहा है तो बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन क्यों बिगड़ रहा है. बता दें कालापीपल विधानसभा के किसान कर्ज माफी के प्रमाण पत्र के साथ बैंक की डिटेल लेकर पहुंचे. इस दौरान कई किसानों ने दावा किया कि उनका डेढ़ लाख से ज्यादा का कर्जा माफ हुआ है. कर्ज माफी के बाद उन्होंने एक बार फिर कर्ज भी लिया.