भोपाल। जिले के बैरसिया की 25 पंचायतों के लगभग 69 गांव के हज़ारों किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिली है. जिसको लेकर किसान मायूस और निराश हैं तो वहीं कुछ किसानों में आक्रोश भी है. भारतीय किसान संघ भी अब आर-पार की लड़ाई के मूंड में आ गया है. सोमवार को भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर भोपाल को सूचना दे दी है कि अगर किसानों को उनकी फसल बीमा की राशि नहीं मिली, तो वह 5 अक्टूबर को धरना देंगे, और यदि आवश्यकता पड़ी तो यह धरना अनिश्चितकाल तक चलेगा.
भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को दिए गए सूचना पत्र के माध्यम से बताया है कि भोपाल की बैरसिया तहसील के अनेक गांवों के किसान फसल बीमा से वंचित रह गए हैं, इन गांवों के किसानों को लगातार पिछले 3 वर्षों से बीमा की राशि नहीं मिल रही है. इसको लेकर पहले भी कई बार जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है, मगर आज तक इस विषय को न तो गंभीरता से लिया और न ही समाधान किया गया है. इसलिए अब भारतीय किसान संघ पूर्व सूचना अनुसार 5 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय पर किसानों की समस्या को लेकर धरना एवं ज्ञापन देगा, और आवश्यकता पड़ी तो धरना अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा.