सागर/सीहोर/भिंड/मुरैना। एक ओर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रदेश में किसानों को खाद की कमी नहीं होने देंगे. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई जिलों में खाद की कमी से किसान जुझ रहे है. सागर, सीहोर, भिंड और मुरैना सहित कई जिले में खाद की इतनी किल्लत है कि किसानों को यूरिया और डीएपी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. सागर में रबी की फसल के लिए खाद नहीं मिली तो नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया. किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
सीहोर, भिंड और मुरैना जिले में भी खाद की किल्लत दिखाई दे रही है. गुरुवार को सीहोर जिले में किसानों को खाद नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा कर दिया. हंगामे के बाद भी हालात नहीं सुधरे शुक्रवार को भी खाद के लिए किसानों को लंबी कतार में लगना पड़ा. कड़ी धूप में किसान अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. भिंड जिले में भी खाद के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है.
मुरैना जिले में तो खाद के लिए किसानों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी. 10 दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में किसान खाद के लिए लंबी कतार में लगे थे. इसके बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिली. जब किसानों का सब्र टूटा तो उन्होंने चक्काजाम कर दिया. व्यवस्था संभालने का हवाला देते हुए पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.
सागर में खाद की स्थिति |
उप्लब्ध होने के बावजूद नहीं मिल रही खाद
कलेक्टर दीपक आर्य का दावा है कि जिले के किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी और एनपीके खाद उपलब्ध है. बावजूद इसके किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रही है. इस बात से नाराज किसानों ने शुक्रवार को सागर-बीना मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी के सामने चक्काजाम कर दिया. किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई.
काम छोड़कर कतार में लगे किसान
सैकड़ों की संख्या में किसान कृषि उपज मंडी सागर के नजदीक खाद लेने पहुंचे. लंबे इंतजार के बाद भी किसानों को जब खाद उपलब्ध नहीं हुई, तो किसानों ने नाराज होकर चक्का जाम कर दिया. मौके पर प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों को समझाइश दी. किसानों का कहना है कि हम खाद के लिए काम धंधा छोड़कर आए है.
जिले में 1281 मीट्रिक टन खाद
गुरुवार कोकलेक्टर दीपक आर्य ने दावा किया था कि जिले में डीएपी की एक रेक जिसमें 1281 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हुआ है. जिसका वितरण लगातार जारी है. इसी प्रकार डीएपी खाद यूरिया कांप्लेक्स एनपीके की उपलब्धता लगातार बनी रहेगी. वहीं यूरिया और डीएपी कंपलेक्स एनपीके भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा.
कृषि मंत्री ने खाद दिलाने का किया वादा, DAP और यूरिया के बदले किसानों को मिली लाठियां
सीहोर में खाद की स्थिति |
खाद के लिए धूप में खड़े किसान