मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में बनेगा किसान मंच, सरकार करेगी ब्रांडिंग-मार्केटिंग में किसानों की मदद - Compensation amount

भोपाल में किसान संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह नेकहा कि हम ब्रांडिंग और मार्केटिंग में किसानों की मदद करेंगे.

Compensation amount
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Apr 3, 2021, 3:50 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों के हित में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर किसान संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज का सम्मान किया. भोपाल स्थित किसान संघ मुख्यालय में किसान संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया और उन्हें किसान हितैषी बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में किसान मंच बनाने की घोषणा की, ताकि किसान और सरकार के बीच समन्वय का काम बेहतर तरीके से हो सके.

मध्यप्रदेश में किसान मंच बनाएगी सरकार

किसान संघ के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा आपने पगड़ी पहनाकर मेरा सम्मान किया है. मैं किसान की पगड़ी किसान और सम्मान रखूंगा. तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर चुटकी लेते हुए शिवराज ने कहा कि पिछले साल जो हम सरकार में आए थे. तो खजाना खाली था कांग्रेस सरकार ने फसल बीमा के प्रीमियम का 2200 करोड़ भी जमा नहीं किया था और हमने सरकार में आते ही किसानों की हर संभव मदद की हमने किसानों के खाते में करोड़ों रुपए डाले. जितनी गुंजाइश होगी उतनी मांगें हम किसानों की पूरी करेंगे.

किसान संघ ने सीएम शिवराज का सम्मान

सरकार-किसान के बीच पुल का काम करेगा नया 'किसान मंच': मुख्यमंत्री

किसानों को मिले ज्यादा से ज्यादा अच्छा मार्केट

तो वही एक्सपोर्ट क्वालिटी का अनाज पैदा करने पर जोर देने को लेकर शिवराज सिंह ने कहा, हम ब्रांडिंग और मार्केटिंग में किसानों की मदद करेंगे, ताकि जो प्रोडक्शन है उसे ज्यादा से ज्यादा अच्छा मार्केट मिल सके. इसके साथ ही शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार किसान मंच बनाएगी ताकि किसान और सरकार के बीच समन्वय और बेहतर तरीके से हो सके. सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान समारोह आयोजित किया था. संघ ने हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा फसल बीमा की राशि हो या फसल बीमा की राशि के साथ ही पिछले साल अतिवृष्टि में खराब हुई फसलों के मुआवजे की राशि वितरण को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details