भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों के हित में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर किसान संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज का सम्मान किया. भोपाल स्थित किसान संघ मुख्यालय में किसान संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया और उन्हें किसान हितैषी बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में किसान मंच बनाने की घोषणा की, ताकि किसान और सरकार के बीच समन्वय का काम बेहतर तरीके से हो सके.
मध्यप्रदेश में किसान मंच बनाएगी सरकार
किसान संघ के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा आपने पगड़ी पहनाकर मेरा सम्मान किया है. मैं किसान की पगड़ी किसान और सम्मान रखूंगा. तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर चुटकी लेते हुए शिवराज ने कहा कि पिछले साल जो हम सरकार में आए थे. तो खजाना खाली था कांग्रेस सरकार ने फसल बीमा के प्रीमियम का 2200 करोड़ भी जमा नहीं किया था और हमने सरकार में आते ही किसानों की हर संभव मदद की हमने किसानों के खाते में करोड़ों रुपए डाले. जितनी गुंजाइश होगी उतनी मांगें हम किसानों की पूरी करेंगे.