मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान, जताई नाराजगी - MP Sadhvi Pragya Thakur

बैरसिया क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद नहीं मिली है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक कोई जनप्रतिनिधि किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचा है.

खाद नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान

By

Published : Nov 21, 2019, 3:20 PM IST

भोपाल। बैरसिया में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने से सभी किसान परेशान हैं. कृषि उपज मंडी का चक्कर काटने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि, बैरसिया विधायक और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार भी किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचे हैं.

खाद नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान

सुबह से रात तक लगते हैं लाइन
किसानों का कहना है कि वो 8 दिनों से कृषि उपज मंडी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसी को भी यूरिया खाद नहीं मिल रही है. सुबह से लाइन में लगकर रात तक इंतजार करना पड़ रहा है, इसके बावजूद खाद नहीं मिला है. किसानों का ये भी कहना है कि बैरसिया क्षेत्र कृषि आधारित क्षेत्र है, अगर बुवाई नहीं होगी तो किसान क्या करेंगे. किसानों के पास दूसरा कोई रोजगार भी नहीं है.

गोडाउन प्रभारी पर आरोप
बता दें कृषि उपज मंडी में यूरिया खाद की दो गोडाउन है, लेकिन दोनों में खाद नहीं है. गोडाउन प्रभारियों का कहना है कि यूरिया खाद विदिशा से होते हुए आती है, लेकिन अभी तक खाद नहीं आई है. वहीं किसानों ने गोडाउन प्रभारी पर आरोप लगाया है कि वो ब्लैक में खाद बेचता है. मामले को देखते हुए बैरसिया एसडीएम आईएएस आशीष सांगवान ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details