मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान की भैंस के बाद अब एमपी में एक भैंस की चर्चा, किसान ने पुलिस पर लगाए भैंस छीनने का आरोप - बैरसिया पुलिस

राजधानी भोपाल के बैरसिया में एक किसान ने पुलिस पर उसकी भैंस और पड़िया छिनने का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि पुलिस वालों ने उसके जानवर किसी और व्यक्ति को दे दिए हैं.

farmer-accuses-police-of-snatching-buffaloes
किसान ने पुलिस पर लगाए भैंस छिनने का आरोप

By

Published : Dec 20, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:03 PM IST

भोपाल।आपने उत्तरप्रदेश के सपा नेता व पूर्व मंत्री आजम खान की भैंस के बारे में तो सुना ही होगा. आजम खान की भैंस की चर्चा इसलिए भी थी, क्योंकि उनकी भैंस चोरी हो गई थी और उसे खोजने के लिए उत्तरप्रदेश की पुलिस ने दिन-रात एक कर दिए थे. वहीं राजधानी भोपाल के बैरसिया में भी भैस और एक पड़िया के गुम होने का मामला सामने आया है. लेकिन यहां फरियादी ने पुलिस पर उसकी भैंस छिनने का आरोप लगाया है. फरियादी ने इसकी शिकायत एसपी और डीआईजी से की है.

दरअसल ग्राम परसोरिया के किसान अनिल यादव की करीब सात माह पहले एक भैंस और पड़िया गांव के बाहर चरते समय गुम हो गई थी. तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो अनिल ने ललरिया चौकी में शिकायत की. कुछ दिन बाद जब उन्हें पता चला कि उनके जानवर ग्राम उमरिया में बांधे गए हैं, तो अनिल गांव पहुंचा. जहां के ग्रामीणों ने उससे कहा कि दो पुलिस वाले भैस और पड़िया का यह कहकर लेकर चले गए कि मालिक का पता चल गया है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details