मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: सुपुर्द-ए-खाक हुए राहत इंदौरी, अरविंदो अस्पताल में ली थी आखिरी सांस - राहत इंदौरी

indore news
नहीं रहे राहत इंदौरी

By

Published : Aug 11, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 11:59 PM IST

22:45 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने जताया दुख, कहा-इंदौर की एक पहचान चली गयी

कोरोना की वजह से आज मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया. उन्होंने इंदौर के अरविंदों अस्पताल में आखिरी सांस ली. राहत इंदौर के निधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने भी दुख जताया.

22:40 August 11

राहत इंदौरी को किया गया सुपुर्दे-ए-खाक

राहत इंदौरी को किया गया सुपुर्दे-ए-खाक

22:35 August 11

जिया फारूकी ने राहत इंदौरी को किया याद, कहा- वे यूनिवर्सिटी में भी सुने जाते थे और मैदानों में भी

जिया फारूकी

उर्दू शायरी के वरिष्ठ शायर और साहित्यकार जिया फारूकी ने प्रसिद्ध शायर डॉ. राहत इंदौरी के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी इस दौर के बड़ा शायर थे, वह बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और मुशायरा के बड़े-बड़े मैदानों दोनों के शायर थे.

22:33 August 11

सत्यनारायण सत्तन ने राहत इंदौरी के निधन पर जताया शोक, उर्दू शायरों के लिए बताया बड़ी क्षति

सत्यनारायण सत्तन

राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने राहत इंदौरी की निधन पर दुख व्यक्त किया है. उनका कहना था कि उर्दू शायरों के लिए यह सबसे बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई अब कोई भी नहीं कर पाएगा.

22:30 August 11

हिंदी-उर्दू की साझी विरासत व प्रतिरोध की आवाज थे राहत इंदौरीः राजेश जोशी

राजेश जोशी

प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार और साहित्य अकादमी सम्मानित राजेश जोशी ने डॉ. राहत इंदौरी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी हिंदी उर्दू की साझी परंपरा के शायर थे, वह हिंदुस्तानी जवान के शायर थे.

22:17 August 11

छोटी खजरानी कब्रस्तान में होंगे सुपुर्द ए खाक

छोटी खजरानी कब्रस्तान के लिए राहत इंदौरी का शव हॉस्पिटल से ले जाया जा रहा है. थोड़ी देर में उन्हें छोटी खजरानी (इंदौर) कब्रस्तान में दफनाया जाएगा. 

20:24 August 11

राहत इंदौरी के निधन से गमगीन माहौल

राहत इंदौरी के बेटे फैसल राहत

राहत इंदौरी के बेटे फैसल राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे, उन्हें चार-पांच दिनों से बेचैनी हो रही थी. डॉक्टरों की सलाह पर एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए. राहत इंदौरी दिल की बीमारी के साथ ही डायबिटिक भी थे. सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था.

20:06 August 11

वीडी शर्मा ने जताया दुख

वीडी शर्मा ने जताया दुख

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मशहूर गीतकार व शायर राहत इंदौरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  वीडी शर्मा ने शर्मा ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी राहत साहब के निधन से देश और प्रदेश में जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी पूर्ति असंभव है. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी को दुनिया एक मशहूर गीतकार और शायर के रूप में जानती है, लेकिन वे एक अच्छे इंसान भी थे और हर महफिल की शान हुआ करते थे। मैं ईश्वर से उनकी आत्मिक शांति की कामना करता हूं. साथ ही यह भी प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे,.

19:45 August 11

किडनी, ह्रदय रोग और शुगर से पीड़ित थे राहत इंदौरी

अस्पताल के कोविड वार्ड के प्रभारी डॉक्टर रवि डोसी उनका इलाज कर रहे थे. जांच में पता चला कि 72 वर्षीय राहत इंदौरी किडनी और डायबिटीज की समस्या से भी ग्रसित थे. अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद से ही उनका शुगर लेवल अनियंत्रित था. डॉक्टर रवि डोसी के मुताबिक, भर्ती किए जाने के समय इंदौरी निमोनिया से भी ग्रसित थे. इलाज के दौरान उन्हें लगातार कार्डियक अरेस्ट का दौरा भी पड़ा, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

18:00 August 11

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहत इंदौर के निधन पर जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहत इंदौर के निधन पर जताया दुख 

17:56 August 11

कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

17:51 August 11

सीएम अशोक गहलोत ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है

17:49 August 11

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राहत इंदौरी को दी श्रृद्धांजलि

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राहत इंदौरी के निधन पर उनकी पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी है

17:48 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख

17:41 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने जताया दुख

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है.

17:37 August 11

कोरोना संक्रमण के बाद मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

कोरोना से पीड़ित मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित होने के चलते इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन आज अचानक उनके निधन की खबर आई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके निधन की ट्वीट कर जानकारी दी है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details