भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार द्वारा कोरोना से मृत लोगों के परिवार को सहायता राशि देने के संबंध में कहा कि सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई है. सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को एक लाख की राशि दी जाएगी. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिसके घर में कोरोना से मृत्यु हुई है. उसके लिए एक बड़ी क्षति होती है. इसलिए प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि परिवारों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
'ब्लैकमेल' कर रही कांग्रेस
कमलनाथ के हनी ट्रैप को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कमलनाथ के इस बयान से आश्चर्य होता है. इस बयान का मतलब है कि 15 महीने तक जो उन्होंने सरकार चलाएं उसका आधार ब्लैक मेलिंग था. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कलकत्ता के सेठ मध्य प्रदेश के एक भी व्यक्ति को बेड नहीं दिला पाएं है. मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 40 साल की राजनीति में अकूत धन कमाया है.
18+ के लिए बढ़ेंगे वैक्सीनेशन सेंटर