मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कलकत्ता के सेठ' MP में नहीं दिला पाए एक भी बेड: सारंग का COUNTER ATTACK - death from COVID

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिसके घर में कोरोना से मृत्यु हुई है. उसके लिए एक बड़ी क्षति होती है. इसलिए प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि परिवारों को एक लाख रुपए दिए जाएं.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : May 21, 2021, 1:28 PM IST

Updated : May 21, 2021, 1:54 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार द्वारा कोरोना से मृत लोगों के परिवार को सहायता राशि देने के संबंध में कहा कि सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई है. सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को एक लाख की राशि दी जाएगी. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिसके घर में कोरोना से मृत्यु हुई है. उसके लिए एक बड़ी क्षति होती है. इसलिए प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि परिवारों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

'ब्लैकमेल' कर रही कांग्रेस

कमलनाथ के हनी ट्रैप को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कमलनाथ के इस बयान से आश्चर्य होता है. इस बयान का मतलब है कि 15 महीने तक जो उन्होंने सरकार चलाएं उसका आधार ब्लैक मेलिंग था. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कलकत्ता के सेठ मध्य प्रदेश के एक भी व्यक्ति को बेड नहीं दिला पाएं है. मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 40 साल की राजनीति में अकूत धन कमाया है.

18+ के लिए बढ़ेंगे वैक्सीनेशन सेंटर

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. 18+ वालों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगे, इसके लिए हम लगातार सेंटर की संख्या में इजाफा कर रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर खोले जा रहे हैं.

Dartmouth university: गरिमा दुबे को मिले ग्रेजुएशन के लिए 2 करोड़ 40 लाख की स्कॉलरशिप

क्राइसिस मैनेजमेंट करेगा अनलॉक का निर्णय

मंत्री विश्वास सारंग ने लॉकडाउन को अनलॉक करने के बारे में बताया, लॉकडाउन विड्रोल का फैसला राज्य सरकार नहीं करेगी. बल्कि
जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट इस पर फैसला करेगी.

ब्लैक फंगस को लेकर सरकार मुस्तैद

मध्य प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस के सामने आ रहे हैं और एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन की मारामारी मची है. मरीजों को अस्पतालों में इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे, हर दिन इसके लिए हंगामा हो रहा है. इस सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ब्लैक फंगस को लेकर पूरी मुस्तैदी से खड़ी है. इंजेक्शन को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है.

Last Updated : May 21, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details