भोपाल।राजधानी में कोरोना की चपेट में मरीजों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे ऑक्सीजन आपूर्ति के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. यहां सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में मरीज को जीवनदायिनी ऑक्सीजन के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है. इसके बावजूद भी मरीज को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. मरीज के परिजन बदहवास होकर इलाज के लिए ऑक्सीजन को ढूंढने निकल पड़ते हैं. अपने निजी वाहनों से या किराए के वाहनों से कई किलोमीटर दूर जाकर ऑक्सीजन भरकर ला रहे हैं इसके लिए भी उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है.
अस्पतालों में नहीं बची ऑक्सीजन
अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने के कारण प्रबंधन द्वारा मरीज को अस्पताल से घर ले जाने के नोटिस भी दिए जा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि मरीज की हालत खराब है. ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है लेकिन अस्पताल वाले यह कह रहे हैं कि हमारे पास ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है इसलिए अब हम मरीज को यहां नहीं रख सकते. मरीज के परिजनों को यह जानकारी नोटिस के रूप में हाथ में भी थमा दी जा रही है.
अस्पताल ने मरीज को घर ले जाने का थमाया नोटिस
रायसेन रोड पर पिपलानी क्षेत्र में स्थित अनंत श्री हॉस्पिटल में अब्दुल्लागंज के सज्जन नागर ने अपने रिश्तेदार को भर्ती कराया है. वह कोरोना संक्रमित है. उनकी पल्स रेट कम है और ऑक्सीजन की बेहद जरूरत है लेकिन उन्हें आज अस्पताल द्वारा नोटिस दिया गया है कि वह अपने मरीज को यहां से किसी और स्थान पर ले जाएं. यहां अस्पताल में ऑक्सीजन समाप्त होने वाली है. इसके बाद उन्होंने काफी गुजारिश की तो अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें भोपाल में कहीं से दो ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की सलाह दी. इसके बाद परिजन ऑक्सीजन के लिए निजी वाहन से उन स्थानों की तलाश में जुटे रहे.