भोपाल। शहर के कोलार थाना क्षेत्र में स्थित जेके अस्पताल में तब हंगामा मच गया, जब एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजानों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप - csp bhupendra singh
जेके अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और चक्का जाम भी कर दिया, पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए.
24 साल की महिला रामू को चक्कर आ गया था, जिसके चलते उसे जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रभारियों के समझाने से मामला सुलझ गया है और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.