मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के अधूरे वादे, नहीं मिला कोरोना से मृत लोगों के परिवार को आर्थिक लाभ

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा थी कि कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन 20 मई 2021 को की गई घोषणा के संबंध में आज तक किसी प्रकार का कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
सरकार के अधूरे वादे

By

Published : Jun 15, 2021, 7:59 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना (Covid-19) महामारी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बहुत सारी घोषणाएं की थीं. उसमें से एक बड़ी घोषणा थी कि कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन आज तक इस मामले में कोई लिखित आदेश जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है और न ही इसके लिए कोई प्रक्रिया निर्धारित की गई है.

SC-ST महिलाओं को लेकर की गई सरकार की घोषणा का विरोध, कहा- 'निर्णय पर फिर से विचार करे सरकार'

कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कई घोषणाएं की थी. लेकिन आधी से ज्यादा योजनाएं जमीनी स्तर तक ही नहीं पहुंच सकी हैं. इनमें से एक घोषणा ये भी थी कि सरकार कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी. आरोप है कि महामारी का असर कम होते ही सरकार अपने वादे भी भूल गई है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सीएम की घोषणा के बावजूद किसानों और बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा

नहीं मिला आज तक कोई लिखित आदेश

20 मई 2021 को की गई घोषणा के संबंध में आज तक किसी प्रकार का कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते लोग कार्यालयों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं. नगरीय निकाय या अन्य सरकारी दफ्तर पहुंच रहे लोगों को एक ही जवाब दिया जा रहा है कि उन्हें किसी तरह का कोई आदेश नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details