राष्ट्रीय वन शहीद दिवस, 10 शहीद वनकर्मियों के परिवारों को किया गया सम्मानित - martyred forest workers
जिले में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर वन और वन्यप्राणियों की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले 10 शहीद वनकर्मियों के परिवारों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया.
भोपाल। राजधानी में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन एपी श्रीवास्तव ने वन और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले 10 शहीद वनकर्मियों के परिवारों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया. साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया.
एपी श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में अधिसूचित वन क्षेत्र के भू-खण्ड पर शहीद वन विकसित किया जाए. राज्य शासन द्वारा शहीद वनकर्मियों के परिवारों को समुचित सहायता उपलब्ध कराई जाए. प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख जेके मोहन्ती ने बताया कि वन भवन में शहीदों की याद में स्मारक बनाया जाएगा.
इस कार्यक्रम में शहीद वन रक्षक प्रताप सिंह, रामनारायण वैद्य, राकेश शांडिल्य, लक्ष्मीनारायण सेन, प्रहलाद जाटव, बट्टूलाल, रघुनंदन लाल यादव, वीर हनुमंत सिंह, कोमल सिंह राजपूत और शरण सिंह गौर के परिजनों को सम्मानित किया गया.