मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UP का जालसाज MP में गिरफ्तार! खाकी की 'खाल' में करता था शिकार, पलक झपकते ही ले उड़ता था सामान

आगरा के रहने वाले एक ठग को सागर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों के साथ धोखा करता था. अपनी बातों में उलझाता था और फिर कीमती चीजें लेकर फरार हो जाता था.

thug arrested
पुलिस की गिरफ्त में जालसाज

By

Published : Jul 2, 2021, 11:20 AM IST

सागर। उत्तरप्रदेश के आगरा का रहने वाला युवक मध्यप्रदेश में ठगी के इल्जाम में पुलिस के हत्थे चढ़ा है. ये शख्स खाकी की खाल में यानी पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी करतूत को अंजाम देता था. जिनको निशाना बनाता था उनको पहले तो अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझाता था फिर मौका ताड़ उनकी गाड़ी और महंगे सामान लेकर फरार हो जाता था. भुक्तभोगियों की शिकायत पर बीना पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया.

MP-UP की डेढ़ लाख रुपये इनामी गौरी यादव गैंग की महिला सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

ये है मामला
बीना पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुरुनानक वार्ड निवासी नेतराम कुशवाहा ने 18 मार्च 2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक ठग ने उनकी मोटरसाइकिल पर धोखे से, पलक झपकते ही हाथ साफ कर लिया है. पीड़ित ने बताया- मैं और मेरा मित्र मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे, तो रास्ते में पुलिस की वर्दी में एक युवक मिला और परेशानी बताते हुए लिफ्ट मांगी. पुलिस की वर्दी में होने के कारण हमने शक नहीं किया. उसने परेशानियां बताईं तो हमने भरोसा कर लिया और लिफ्ट दे दी. रास्ते में रुक कर चाय भी पी और इसी दौरान बदमाश मौका पाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लेकर चलता बना.

सीताराम ने कई बार किया ऐसा
तफ्तीश में खुलासा हुआ कि आरोपी सीताराम उर्फ सुधीर उर्फ निरंजन उत्तरप्रदेश के आगरा का रहने वाला है. जो अक्सर रेल मार्ग से बीना पहुंचकर पुलिस की वर्दी पहनकर ऐसी वारदातें करता था. पकड़ा नहीं गया तो हौसला बढ़ता गया. इसने कुबूल किया है कि ऐसी वारदातों को इसने गुना और कुरवाई में भी अंजाम दिया है. इस जालसाज से लूट की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर ली गई है. पुलिस की पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि कई इलाके में इस तरह की हुई कुछ और वारदातों का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details