भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कल खेड़ा निवासी युवक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) का मामला सामने आया है. जिसमें फर्ज़ी पेटीएम कस्टमर केयर ने ऐप डाउनलोड कराकर 67 हजार रुपए निकाल लिए. पूरे मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बड़े भाई ने छोटे भाई के पेटीएम में डाले थे पैसे
बता दे कि बड़े भाई ने छोटे भाई के पेटीएम (paytm) में पैसे डाले थे. जो ट्रासंफर होते वक्त अटक गए. जिसके बाद उसने बड़े भाई को फोन कर पैसे अटकने के बारे में बताया. बड़े भाई ने कस्टमर केयर को फोन लगाने के लिए गूगल पर नंबर देखें और वह नंबर डायल किया. लेकिन वह नंबर कस्टमर केयर को ना लगते हुए फ्रॉड के पास चला गया.
ATM Unblock करने के नाम पर 1 लाख 39 हजार की ठगी, पुलिस मामले की जांच में जुटी