मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

67000 की ठगी: Paytm में अटके थे पैसे, fake customer care ने ऐसे लुट लिए - भोपाल ऑनलाइन ठगी

भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. पेटीएम पर ट्रांजेक्शन अटकने के बाद युवक ने गुगल से नंबर ढुंढ़कर कस्टमर केयर को फोन किया था, ऐप डाउनलोड कराकर फ्रॉड ने 67 हजार रुपए निकाल लिए गए.

fake-paytm-customer-care-defrauded-young-guy-in-bhopal
67000 की ठगी: Paytm में अटके थे पैसे, fake customer care ने ऐसे लुट लिए पैसे

By

Published : Jun 10, 2021, 10:58 PM IST

भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कल खेड़ा निवासी युवक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) का मामला सामने आया है. जिसमें फर्ज़ी पेटीएम कस्टमर केयर ने ऐप डाउनलोड कराकर 67 हजार रुपए निकाल लिए. पूरे मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


बड़े भाई ने छोटे भाई के पेटीएम में डाले थे पैसे

बता दे कि बड़े भाई ने छोटे भाई के पेटीएम (paytm) में पैसे डाले थे. जो ट्रासंफर होते वक्त अटक गए. जिसके बाद उसने बड़े भाई को फोन कर पैसे अटकने के बारे में बताया. बड़े भाई ने कस्टमर केयर को फोन लगाने के लिए गूगल पर नंबर देखें और वह नंबर डायल किया. लेकिन वह नंबर कस्टमर केयर को ना लगते हुए फ्रॉड के पास चला गया.


ATM Unblock करने के नाम पर 1 लाख 39 हजार की ठगी, पुलिस मामले की जांच में जुटी


एनीडेस्क नाम का ऐप कराया था डाउनलोड

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फ्रॉड ने एनीडेस्क नाम का ऐप डाउनलोड कराया था. और कहा था कि उसके पैसे वापस आ जाएंगे. जैसे ही वह ऐप युवक ने डाउनलोड किया और फ्रॉड के कहे अनुसार उसमें अपनी जानकारी डाली. वैसे ही मोबाइल के सिस्टम फ्रॉड के हाथ में चले गए और तीन ट्रांजेक्शन में अकाउंट से 67 हजार रुपए कट गए.

पुलिस ने सुराग हाथ लगने की बात कही

पूरे मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि टेक्निकल तरीके से हम किन खातों में पैसे गए हैं. इसके बारे में पता कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे. इस मामले में पुलिस ने सुराग हाथ लगने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details