भोपाल।श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने एक युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं. अज्ञात ने कॉल कर 25 लाख रुपये की लॉटरी खुलने का लालच दिया था. लॉटरी का चेक देने से पहले उसने सिक्योरिटी के तौर पर तीन लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए थे. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.
लॉटरी का लालच देकर तीन लाख रुपये की ठगी सोने की ठगीः पुलिस ने महाराष्ट्र, गुजरात के आरोपियों को किया गिरफ्तार
लॉटरी खुलने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी
एसपी नार्थ विजय खत्री के मुताबिक, अरमान अली ने साइबर क्राइम में मामले की शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि एक अज्ञात ने उन्हें कॉल किया था, जिसमें उसने कहा कि आपका नंबर करोड़पति की लॉटरी में निकला हैं. आपने 25 लाख रुपये जीते हैं. सिक्योरिटी के तौर पर तीन लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे. जालसाज की बातों में आकर उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए. रुपये मिलते ही अज्ञात ने दोबारा फोन किया और फिर से 25 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात करने लगा. उन्होंने जब बताया कि अब उसके पास रुपये नहीं हैं, तो वह सात हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कहने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर अरमान अली को विश्वास हो गया कि किसी ने उनके साथ ठगी की हैं. इस मामले को लेकर एसपी नार्थ विजय खत्री ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.