ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal: 33 करोड़ का फर्जी डिमांड ड्राफ्ट लेकर लोन क्लियर कराने बैंक पहुंचा पहुंचा जालसाज - बैंक स्टाफ ने पुलिस को सौंपा

भोपाल में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो 33 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट के साथ बैंक की शाखा में पहुंच गया. बैंक स्टाफ को इतनी बड़ी रकम का ड्राफ्ट देखकर शक हुआ तो जांच की गई. इसमें ड्राफ्ट फर्जी पाया गया

fake demand draft of 33 crore
Bhopal 33 करोड़ का फर्जी डिमांड ड्राफ्ट
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:33 PM IST

भोपाल।राजधनी में बैंक मैनेजर और कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. दरसअल, पंजाब नेशनल बैंक की मनीषा मार्केट ब्रांच में सोमवार को एक व्यक्ति 33 करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट लेकर पहुंचा. उसने कहा कि यह डिमांड ड्राफ्ट जमा करके उसका लोन क्लियर कर दिया जाए. बैंक के कर्मचारियों ने इतनी बड़ी रकम का डिमांड ड्राफ्ट देखकर बैंक मैनेजर को बताया. बैंक मैनेजर ने जब डिमांड ड्राफ्ट को वेरीफाई किया तो वह फर्जी निकला. उसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद हबीबगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

लोन क्लीयर करने को कहा :भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि भगवान सिंह यादव मनीषा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर हैं. उन्होंने प्रभु देवटी नाम के व्यक्ति के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि प्रभु देवटी बैंक की ब्रांच में 33 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराने पहुंचा था. डिमांड ड्राफ्ट जमा करके वह अपने लोन को क्लियर करने की बात कह रहा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

बैंक स्टाफ ने पुलिस को सौंपा :जब बैंक के कर्मचारियों ने इतनी बड़ी राशि का डिमांड ड्राफ्ट देखा तो शक हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी तुरन्त ब्रांच मैनेजर को दी. जिसके बाद मैनेजर ने डिमाण्ड ड्राफ्ट जारी करने वाली बैंक से उसकी सत्यता के बारे में पूछताछ की. जांच करने पर डिमांड ड्राफ्ट फर्जी निकला. जिसके बाद ब्रांच मैनेजर भगवान सिंह यादव और कर्मचारी जालसाज को लेकर हबीबगंज थाने पहुंचे. शुरुआती पूछताछ में आरोपी प्रभु देवटी ने बताया कि वह मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और उक्त डिमांड ड्राफ्ट उसे दिल्ली के एक व्यापारी ने दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह डिमाण्ड ड्राफ्ट उसे किसने दिया है और यह कहां से बनवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details