भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजाना जिलेवार समीक्षा बैठक की जा रही है. शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे मुख्यमंत्री ने शाजापुर जिले की समीक्षा बैठक की. बैठक में मौजूद मंत्री इंदर सिंह परमार ने सीएम से शिकायत दर्ज कराई कि जिले में वाहन चोरी की लगातार घटनाएं हो रही हैं. इसमें दलाल तंत्र भी सक्रिय है, जो वाहन चोरी की घटना के बाद पैसे लेकर वाहन वापस दिला देता है. इसको लेकर सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. सीएम ने तत्काल मीटिंग में डीजीपी सुधीर सक्सेना को जुड़वाया. डीजीपी को निर्देश दिए कि वाहन चोरी की घटनाएं रोकने कार्ययोजना बनाई जाए और सख्त कार्रवाई की जाए.
सीएम ने एसपी से किए कड़े सवाल : मुख्यमंत्री ने एसपी से पूछा कि जिले में उनके कितने दौरे हुए हैं. सीएम ने एसडीओपी, टीआई, थाना स्टाफ की सक्रियता को लेकर भी सवाल किए. वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने डीजीपी सुधीर सक्सेना से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने और वाहन चोरी की घटनाओं को जड़ से खत्म करने कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए. मीटिंग के चंद घंटे बाद ही शाजापुर एसपी को हटा दिया गया. एसपी शाजापुर पंकज श्रीवास्तव को गुना एसपी बनाया गया. पीटीएस उज्जैन एसपी जगदीश डाबर को शाजापुर एसपी बनाया गया. इसके अलावा 21 एडीशनल एसपी और 4 डीएसपी के भी तबादले किए गए हैं.