मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

45 से कम उम्र के फैक्ट्री कर्मचारियों का होगा वैक्सीनेशन, मालिकों को दी गई जिम्मेदारी - INDORE INDUSTRIALIST MEET

अब फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए टीकाकरण कराने के निर्देश जारी कर दिए गए है. NHM प्रमुख छवि भारद्वाज ने यह आदेश जारी किए हैं.

factory- workers
45 से कम उम्र के फैक्ट्री कर्मचारियों का होगा वैक्सीनेशन

By

Published : May 23, 2021, 1:47 AM IST

भोपाल।अब फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए टीकाकरण कराने के निर्देश जारी कर दिए गए है. सभी फैक्ट्री मालिकों को 45 से कम उम्र के कर्मचारियों को अनुबंधित हॉस्पिटल के माध्यम से वैक्सीन खरीदनी होगी और कर्मचारियों को लगवानी होगी. इस संबंध में NHM प्रमुख छवि भारद्वाज ने भी आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर में उद्योगपति से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है.

फैक्ट्री कर्मचारियों का होगा वैक्सीनेशन

NHM प्रमुख छवि भारद्वाज ने सभी CMHO को भारत सरकार के पत्र के आधार पर यह आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक, सभी औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसके लिए व्यवस्थाएं संस्थाओं को ही करनी होगी. हालांकि 45 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को शासकीय संस्था में वैक्सीनेशन किया जा सकता है. इनके लिए सरकार की तरफ से ही वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.

रामबाई का अनूठा अंदाज, लोगों को खुद अपने घर ले जाकर लगवा रही वैक्सीन

वहीं प्रदेश में 18 साल से अधिक और 45 साल से कम उम्र के कर्मचारियों को निजी रूप से वैक्सीन खरीदकर लगवाना होगा. जिसके लिए फैक्ट्री मालिकों को अनुबंधित हॉस्पिटल्स के माध्यम से वैक्सीन खरीदना होगी ओर कर्मचारियों सहित आश्रित परिवारों को लगावना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details