भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन लगातार सुरक्षा के इंतजामों में जुटा हुआ है. वहीं अब प्रदेश के विधायक भी आगे आ रहे हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए इंतजाम करने में जुटे हुए हैं. जिसके लिए कई विधायकों ने विधायक निधि से लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटने के लिए, तो किसी ने एंबुलेंस और कोरोना टेस्टिंग के लिए मशीन खरीदने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि कई विधायकों ने छह माह के दौरान विधायक निधि को लेकर एक भी प्रस्ताव नहीं दिया है.
11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विधायकों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए विकास निधि का इस्तेमाल करने को कहा है. इसके बाद कई विधायक क्षेत्र में निर्माण कार्यों के साथ कोरोना से निपटने के लिए कदम आगे बढ़ा रहे हैं.
विधायकों ने एंबुलेंस, मास्क के प्रस्ताव सौंपे
खुरई से विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधायक निधि से 2 एंबुलेंस खरीदने के लिए 39 लाख का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा है. इसी तरह सागर से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने मास्क, सैनिटाइजर के वितरण के लिए 12 लाख के प्रस्ताव और कोरोना टेस्टिंग मशीन के लिए 17 लाख का प्रस्ताव दिया है. बीना विधायक महेश राय ने कोविड-19 सामुदायिक भवन बनाने के लिए 33 लाख का प्रस्ताव सौंपा है. ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने एंबुलेंस के लिए प्रस्ताव दिया है. वहीं सागर की देवरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने 57 लाख के प्रस्ताव, नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने 65 लाख के प्रस्ताव दिए हैं.
ये भी पढ़ें-सीएम का एलान, स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा 20 हजार का लोन, गांव में भी खोले जाएंगे हॉकर्स कॉर्नर
कई विधायकों ने नहीं दिए एक भी प्रस्ताव
योजना एवं सांख्यिकी विभाग के जिला कार्यालय से 31 अगस्त 2020 तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ विधायक ऐसे भी हैं जिन्होंने विधायक निधि को लेकर अभी तक एक भी प्रस्ताव नहीं सौंपा है. इनमें रहली से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल है. गोपाल भार्गव ने अभी तक विधायक निधि को लेकर एक भी प्रस्ताव नहीं दिया है. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी विधायक निधि को लेकर एक भी प्रस्ताव जिला प्रशासन को नहीं दिया है. भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी 30 अगस्त तक कोई प्रस्ताव नहीं सौंपा है.