भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ फेसबुक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
फेसबुक पर शादी का झांसा देकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध, जांच में जुटी पुलिस - एट्रोसिटी एक्ट
राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने महिला के साथ फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बैंक में मैनेजर महिला के साथ फेसबुक पर पहले दोस्ती की. फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उनकी फेसबुक की दोस्ती लंबे समय तक चलती रही. युवक जब भी भोपाल आता तो वह महिला से मिलता था. वहीं जब महिला ने शादी के लिए युवक से कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया. इस बात को लेकर उसने महिला के साथ मारपीट भी की और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया. जब यह बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया.
इस मामले में पुलिस ने धारा 376 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह पूरा वाकया फेसबुक के माध्यम से हुआ है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.