मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक ब्लैकमेलिंग: वीडियो कॉलिंग पर अश्लील रिकॉर्ड के बाद डॉक्टर से ठगे पैसे - वीडियो कॉलिंग पर अश्लील रिकॉर्ड

डॉक्टर से ब्लैकमेल कर लगभग 43000 ठग लिए गए. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि मोनिका शर्मा नाम से सोशल मीडिया पर आईडी द्वारा अड़ीबाजी करते हुए 43000 की धोखाधड़ी कर ली गई है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Mar 24, 2021, 10:11 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में बालाघाट के रहने वाले एक डॉक्टर से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर से ब्लैकमेल कर लगभग 43000 ठग लिए गए. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि मोनिका शर्मा नाम से सोशल मीडिया पर आईडी द्वारा अड़ीबाजी करते हुए 43000 की धोखाधड़ी कर ली गई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संबधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवती ने भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट

डॉक्टर विवेक शर्मा की सोशल मीडिया पर आईडी बनी है और उसके पास से फेसबुक आईडी से मैसेज आया था. फिर उसके बाद उन दोनों में सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हो गई. उसी दौरान एक रोज डॉक्टर ने बताया कि उस महिला ने वीडियो कॉलिंग कर धोखे से उसकी अश्लील वीडियो निकाल थी और दोनों में बातचीत इतनी गहरी हो गई कि आपस में एक दूसरे के नंबर भी शेयर कर दिया. जिसके बाद फिर उसे वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देना शुरु कर दिया.

ब्लैकमेलिंग के तहत मामला दर्ज

कोलार थाना पुलिस ने ब्लैक मेलिंग और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details