भोपाल।उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही वोट बैंक को लुभाने में जुटी हैं. एक तरफ बीजेपी लोगों को धार्मिक सेंटीमेंट को भुनाने के लिये कन्या पूजन कर सीधे लोगों के दिल तक पहुंच बना रही है वहीं कांग्रेस इसकी काट निकालने के लिए प्रतिदिन एक मुद्दा जनता के बीच ला रही है. नवरात्रि के 9 दिन बीजेपी ने प्लान किया कि उसके कार्यकर्ता नवरात्रि के पहले दिन से ही घर घर जाकर कन्या को पूजेंगे तो वही कांग्रेस ने इसकी काट निकाली है. कांग्रेस के कार्यकर्ता नवदुर्गा के पूरे 9 दिन, एक-एक मुद्दे को जनता के सामने रखेंगे. कांग्रेस के दिग्गज महिलाओं पर हो रहे अपराध पर जनता का ध्यान आकर्षित करने मे जुटे हैं.
नवरात्रि में कमलनाथ ने ट्वीट के जरिेए सरकार को घेरा
कमलनाथ ने नवरात्रि में अलग-अलग दिन जनता से जुड़े मुद्दों पर ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़े किए. कमलनाथ ने रीवा की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, 3 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की घटना बेहद निंदनीय है और बीजेपी कन्या पूजन का ढोंग कर रही है. साथ ही लखीमपुर की घटना पर कहा, गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसान को कुचल दिया. पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें और बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. भाजपा बढ़ती महंगाई पर जनता का मजाक उड़ा रही है. प्रदेश में बिजली संकट का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने लिखा भाजपा के माथे पर शिकन तक नहीं, यूरिया संकट कोयले का संकट लेकिन सरकार मदमस्त है.
नवरात्रि में कांग्रेस ने लिए 9 संकल्प
- पहले दिन का संकल्प: बहुत हुआ बहन बेटियों पर वार अबकी बार जनता का पलटवार बीजेपी हटाओ बेटी बचाओ
- दूसरा दिन का संकल्प संकल्प: बहुत सारे घोटाले और भ्रष्टाचार अबकी बार जनता का पलटवार बीजेपी हटाओ प्रदेश बचाओ
- तीसरा संकल्प: बहुत हुई बेरोजगारी की मार अबकी बार युवाओं का पलटवार बीजेपी हटाओ रोजगार पाओ
- चौथा चौथे दिन का संकल्प: माफिया और गुंडाराज हटाना है अबकी बार प्रदेश को बचाना है बीजेपी हटाओ सुख शांति पाओ
- पांचवें दिन का संकल्प: विरोध का बिगुल तैयार अबकी बार पलटवार
- छठवें दिन का संकल्प: जनता खड़ी है साथ, आ रहे हैं कमलनाथ
- सातवें दिन का संकल्प: परिवर्तन आ रहा है, जनसैलाब बता रहा है. जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस
- आठवें दिन का संकल्प: खंडवा खड़ा है साथ, आ रहे हैं कमलनाथ
- नौवें दिन का संकल्प: बीजेपी को मिलेगी चारों सीटों पर हार, जमानत बचाना भी मुश्किल इस बार