भोपाल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए. ये सभी मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्रेन के शोर में वह अपने साथियों को बचा नहीं पाया.
औरंगाबाद रेल हादसे के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी मजदूर शाम से पैदल चल रहे थे और काफी थक चुके थे. जिसके चलते पैर दर्द करने लगे और वो सब आराम करने लेट गए . इस दौरान उन्हें नींद आ गई और इसके बाद वहां से एक मालगाड़ी गुजरी, इस ट्रेन की चपेट में आने से सभी 16 मजदूरों की मौत हो गई.