भोपाल।अस्पतालों में लगातार आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं. इस बारे में आई स्पेशलिस्ट डॉ.ललित श्रीवास्तव का कहना है कि कंजेक्टिवाइटिस के केस पिछले सालों के मुकाबले इस बार कुछ ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. लेकिन घबराने की स्थिति नहीं है. यह कोई महामारी का रूप नहीं है. आई फ्लू बैक्टीरिया और वायरस की एलर्जी से होने वाली बीमारी है. यह बीमारी बारिश के दिनों में देखने को मिलती है. साथ ही धूल भरे मौसम में भी यह बीमारी होती है. लापरवाही बरतने पर आंखों में परेशानी बढ़ती है और वह लाल हो जाती है. ऐसे में आंखों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी होता है. खासकर छोटे बच्चों में. क्योंकि छोटे बच्चे लगातार आंखों को मसल लेते हैं और उसके हाथ दूसरे बच्चों पर भी लगा देते हैं.
बच्चों में ज्यादा शिकायतें :डॉ. ललित श्रीवास्तव का कहना है कि कंजेक्टिवाइटिस एक सामान्य बीमारी है. संक्रमण बीमारी किसी एक व्यक्ति को हो जाती है तो पूरे परिवार इससे ग्रसित हो जाता है. ऐसे में सभी को सावधानी रखनी चाहिए. गले में दर्द के साथ खराश भी बच्चों को हो तो इसके मामले भी लगातार बढ़ जाते हैं. क्योंकि अधिकतर देखने में आ रहा है कि आंखों के लाल होने के साथ सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत भी बच्चों में लगातार आ रही हैं. आंखों में लालिमा के मामले सामने ज्यादा आ रहे हैं. जिसमें छोटे बच्चे इसके ज्यादा शिकार हैं. आंखों में कंजेक्टिवाइटिस होने से सूजन दर्द लालिमा एवं पानी आता है. जिसका मुख्य कारण बैक्टीरिया है. जो अक्सर शुरू के 2 से 3 दिन में बढ़ता है और फिर 5 से 7 दिन में ठीक हो जाता है.
नेत्र संक्रमण (Conjunctivitis) की रोकथाम कैसे करें
- अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएं.
- संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुऐं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें.
- स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचें.
- कांटेक्स लेंस पहनना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें.
- आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें.
- साफ हाथों से अपनी आंखों के आस-पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ व गीले कपड़े से धोयें. उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोएं.
- यदि आंख में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें. डॉक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें.