भोपाल। अगस्त माह से शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 1 जुलाई से चल रही है. पूर्व में आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों के लिए इसे बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया है.
नए सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग करना अनिवार्य किया गया है. अब तक लगभग 61 हजार 499 रजिस्ट्रेशन तथा 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने च्वॉइस फिलिंग की है. प्रदेश में 243 शासकीय तथा 900 निजी, कुल 1200 आईटीआई हैं, शासन ने शासकीय आईटीआई में 3 वर्ष से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू कर रखी है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है.