मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईटीआई प्रवेश के लिए 14 अगस्त तक बढ़ाई गई तारीख, ऑनलाइन किए जा सकेंगे रजिस्ट्रेशन - ऑनलाइन आईटीआई रजिस्ट्रेशन भोपाल

नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 1 जुलाई से जारी है, जिसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई थी लेकिन कोरोना को देखते हुए इसे बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दिया गया है.

Online process of admission to ITI extended till 14 August
आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 14 अगस्त तक बढ़ाई गई

By

Published : Aug 6, 2020, 12:41 PM IST

भोपाल। अगस्त माह से शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 1 जुलाई से चल रही है. पूर्व में आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों के लिए इसे बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया है.

नए सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग करना अनिवार्य किया गया है. अब तक लगभग 61 हजार 499 रजिस्ट्रेशन तथा 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने च्वॉइस फिलिंग की है. प्रदेश में 243 शासकीय तथा 900 निजी, कुल 1200 आईटीआई हैं, शासन ने शासकीय आईटीआई में 3 वर्ष से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू कर रखी है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है.

इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था भी निर्धारित की गई है. एमपी ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन और त्रुटि सुधार एवं अक्षित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प साथ ही च्वॉइस फिलिंग में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है.

इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते हैं. प्रवेश की कार्रवाई मेरिट अनुसार निर्धारित की गई है. चयनित अभ्यर्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा और वह आगे की काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details