मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सॉस बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ धमाका, 5 घायल - चार बच्चे घायल

राजधानी में एक सॉस बनाने वाली फैक्ट्री में अनाचक धमाका हो गया. धमाका बॉयलर के फटने से हुआ. जिसमें चार बच्चे और एक महिला घायल हो गई.

Factory explosion
फैक्ट्री में हुआ धमाका

By

Published : Mar 12, 2021, 1:31 AM IST

भोपाल।राजधानी के सूखी सेवनिया मे टोमेटो सॉस बनाने की फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में चार बच्चे सहित एक महिला घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए लंबा खेड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब बच्चे फैक्ट्री के सामने से निकल रहे थे, तभी फैक्ट्री के अंदर धमाका हुआ.

  • धमाके के कारण अज्ञात

घटना सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है. जहां सय्यद सेमरा में स्थित टेस्ट इन टेस्ट नाम की फैक्ट्री में धमाका हुआ. धमाके से चार बच्चे घायल हो गए हैं, घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया. जानकारी मिलते ही सूखी सेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में धमाके किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है.

पटाखा फैक्ट्रियों में लोगों की जान से खिलवाड़, जानिए अब तक की बड़ी दुर्घटनाएं

  • खेत में पूजन करके लौट रहा था परिवार

सभी बच्चों सहित महिला की हालत सामान्य है. जिनका इलाज लंबा खेड़ा के निजी अस्पताल मे किया जा रहा है. बच्चे बॉयलर के फटने के बाद टूटकर गिरे टीन सेट के चलते घायल हो गए. सभी लोग फैक्ट्री के नजदीक से खेत में पूजन करके लौट रहे थे. इसी दौरान सभी इसकी चपेट में आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details