मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का स्पष्टीकरण, कहा- महिलाओं के लिए नहीं है अलग से कोई शराब नीति

कमलनाथ सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी कोई शराब नीति नहीं आई है, जहां महिलाओं को शराब बेचना पड़े या महिलाओं को शराब बेचने के लिए लाइसेंस दिया जाए. उन्होंने कहा ना ही ऐसी कोई नीति है जहां महिलाओं के लिए अलग से बार खोला जाएगा.

Minister Brijendra Singh Rathore
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर

By

Published : Mar 3, 2020, 9:11 PM IST

भोपाल।प्रदेश सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बंगले का घेराव किया. महिलाओं के साथ ही कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष विकास विरानी भी महिलाओं के साथ प्रोटेस्ट में शामिल थे. बीजेपी के प्रोटेस्ट पर आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसी कोई नीति नहीं लाई गई है.

आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का शराब नीति को लेकर हो रहे विरोध के बाद स्पष्टीकरण

आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि एक बार फिर मीडिया के माध्यम से स्पष्ट कर देना चाहता हूं, महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान की कोई नीति नहीं है. ऑनलाइन शराब को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शराब घर घर बेचने की व्यवस्था में लंबे समय से गड़बड़ी हो रही थी, उसे रोकने के लिए ऑनलाइन नीति बनाई गई है साथ ही उन्होंने कहा शराब की उप दुकानें खोले जाने का भी भ्रम फैलाया जा रहा है यह भी गलत है

उन्होंने कहा बीजेपी ने जितने भी आरोप लगाए हैं वह सारे निराधार है मध्यप्रदेश में शराब नीति को लेकर अब तक ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं आया है और ना ही ऐसी कोई नीति बनाने पर सरकार विचार कर रही है उन्होंने कहा यह सारे आरोप निराधार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details