मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माशिमं: 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षा निरस्त - Experimental exam of 12th canceled

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के साथ अन्य सभी विषयों के प्रायोगिक परीक्षा को आगामी तिथि तक स्थगित कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 8, 2021, 9:22 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं फिर से स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और जन सुरक्षा को देखते हुए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के साथ अन्य सभी विषयों के प्रायोगिक परीक्षा को आगामी तिथि तक स्थगित कर दी है. हालांकि अभी इसके लिए कोई नई डेट घोषित नहीं की गई है.

20 मई को होनी थी परीक्षाएं

प्रदेश में परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल ने आदेश जारी कर हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन, शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. पूर्व में यह परीक्षा 20 मई 2021 तक आयोजित करने संबंधी आदेश प्रसारित किये गये थे.

आदेश की कॉपी

मुरैना: मामा के अफसर ने चार भांजियों से लगवाई उठक-बैठक

अगले आदेश तक स्थगित परिक्षाएं

वर्तमान में कोविड के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 15 मई 2021 तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के कारण मंडल की प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन संबंधी तिथिया पृथक से घोषित की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details