भोपाल। मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं फिर से स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और जन सुरक्षा को देखते हुए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के साथ अन्य सभी विषयों के प्रायोगिक परीक्षा को आगामी तिथि तक स्थगित कर दी है. हालांकि अभी इसके लिए कोई नई डेट घोषित नहीं की गई है.
20 मई को होनी थी परीक्षाएं
प्रदेश में परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल ने आदेश जारी कर हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन, शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. पूर्व में यह परीक्षा 20 मई 2021 तक आयोजित करने संबंधी आदेश प्रसारित किये गये थे.