भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में सांवेर प्रदेश प्रतिनिधि दिलीप चौधरी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, उन्हें 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है.
कांग्रेस ने शुरु किया संगठन को मजबूत बनाने का काम
15 सालों के बाद प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की बमुश्किल वापसी हुई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा बीजेपी का दामन थामना और उनके समर्थक विधायकों का अचानक बेंगलुरु चले जाना, सरकार के लिए एक बड़ी मुसीबत लेकर आया. आखिरकार कांग्रेस को मात्र 15 महीने में ही सत्ता से हाथ धोना पड़ा. अब कांग्रेस पार्टी ने उन नेताओं पर कार्रवाई शुरू की है, जो लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर अनुशासनहीनता कर रहे थे. माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अब संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया हैं.