भोपाल।मध्यप्रदेश में 10 नवंबर को उपचुनाव की मतगणना होनी है, उस दिन फैसला हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. शिवराज या कमलनाथ या गठजोड़ की सरकार मध्यप्रदेश में आएगी. काउंटिंग से पहले देखिए एग्जिट पोल के नतीजे क्या कहते हैं.
आज तक एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है. बीजेपी के खाते में 16-18 सीटें और कांग्रेस के खाते में 10-12 सीटें जा सकती हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान राज्य में अपनी सरकार बचाते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी को 46 फीसदी वोट तो वहीं कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ ने सेंध मारी है.