भोपाल। गोंड कला वर्ष के उपलक्ष्य में प्रख्यात आदिवासी कलाकार दुर्गाबाई के चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गई. भोपाल में भारत भवन के 38 वर्षगांठ के मौके पर इस प्रदर्शन का आयोजिन किया गया.
अभावों से जूझते हुए अपने कौशल के बदोलत मध्य प्रदेश के पिछड़े इलाके में रहने वाले अर्ध शिक्षित गोंड आदिवासी कलाकारों ने पूरी दुनिया में छाप छोड़ी है. गोंड जनजाति के कलाकार भले ही विदेशी भाषाएं नहीं जानते हो लेकिन इनकी चित्रकारी जर्मनी इटली फ्रांस और ब्रिटेन में पहुंच रही है और सराही जा रही है.