भोपाल। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या एक चिंता का विषय है, वहीं मरीजों के इलाज से निकल रहे मेडिकल वेस्ट का निष्पादन भी एक बड़ी चिंता का विषय है यदि इन्हें सही तरह और सहीं समय पर निष्पादित नहीं किया गया तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा, ऐसे में भोपाल नगर निगम ने इसके लिए बेहतर कदम उठाए हैं और रोजाना शहरभर से निकलने वाले वेस्ट का निष्पादन किया जा रहा है.
कोरोना को लेकर नगर निगम जागरुक, मेडिकल वेस्ट को रोज किया जा रहा नष्ट - Execution of corona medical vest
कोरोना के इलाज से निकल रहे मेडिकल वेस्ट का निष्पादन भी एक बड़ी चिंता का विषय है, ऐसे में भोपाल नगर निगम ने इसके लिए बेहतर कदम उठाए हैं.
![कोरोना को लेकर नगर निगम जागरुक, मेडिकल वेस्ट को रोज किया जा रहा नष्ट Execution of corona medical vest in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6772347-thumbnail-3x2-img.jpg)
कोरोना को लेकर भोपाल प्रशासन जागरुक
मेडिकल वेस्ट के लिए नगर निगम ने मंडीदीप में अलग यूनिट बना दी है, जहां बिना समय लिए 1100 सेंटीग्रेड तापमान इस वेस्ट को नष्ट किया जाता है, इसके लिए इंसीनरेटर की पद्धति का उपयोग किया जा रहा है, जिससे प्रदूषण न फैले.
शहर से रोजाना 4 कचरा वाहन केवल हर तरह के मेडिकल वेस्ट को एकत्रित कर मंडीदीप की यूनिट लेकर जाते हैं, साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाता है की वाहन सामान्य लोगों के संपर्क में न आए ना ही अस्पतालों में कचरा इकट्ठा होने पाए.