लखनऊ :मध्य प्रदेश प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन कर राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जिहाद को रोकने का काम किया है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस पर प्रतिबद्ध है. सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि जिहादियों को कुचला जाएगा. 'लव' और 'जिहाद' एक साथ नहीं हो सकता है. इसके लिए सख्त व कठोर कानून बनाया जाएगा, जिसमें 10 साल के कठोर कारावास की व्यवस्था भी है.
बेटियों का धर्मांतरण करने वालों का धंधा अब करेंगे बंद, लखनऊ में ETV भारत से बोले रामेश्वर शर्मा
मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा रविवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि अब 'लव' और 'जिहाद' एक साथ नहीं हो सकता है. बेटियों की सुरक्षा की जाएगी. यूपी और एमपी सरकार का लव जिहाद के खिलाफ एक ऐसा मजबूत कानून उभर कर आएगा, जिसमें 'लव' तो होगा, लेकिन सीता को रुबिया बनाने का धंधा बंद होगा.
'बंद होगा बेटियों का धर्मांतरण'
मध्य प्रदेश प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि यूपी और एमपी का मजबूत कानून ऐसा उभर कर आएगा, जिसमें 'लव' तो होगा, लेकिन 'जिहादियों' का सीता को रुबिया बनाने का धंधा बंद होगा. अब बेटियों का धर्मांतरण भी नहीं होगा. बेटियों की मौत भी नहीं होगी और बेटी को बदनाम करने वालों को कानून के डंडों से कुचला जाएगा. ऐसा ही कानून एमपी में सीएम शिवराज बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवध में रामलला का दर्शन 6 दिसंबर को करना महत्वपूर्ण है. आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन करने के बाद अयोध्या परिवर्तित लग रही है. अयोध्या में राजाराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जहां हिंदू व हिन्दुस्तान के स्वाभिमान के मंदिर का निर्माण होगा. इससे रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.
'कल सीएम योगी से होगी मुलाकात'
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात हुई है. वह एक कमेटी के सभापति हैं, जिसका मैं भी सदस्य हूं. उनसे मिलकर उन्हें मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है. सोमवार सुबह 9 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ और 11 बजे डिप्टी सीएम से भी मुलाकात होनी है.