धार।प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल है. धार में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं से मिलने मनावर विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा बदनावर पहुंचे. इस दौरान बदनावर उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने मनावर विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी वालों ने 100 करोड़ का ऑफर दिया था, लेकिन मैं बिका नहीं और ना ही मैंने लोकतंत्र की हत्या की.
बीजेपी पर विधायक हीरालाल अलावा का बड़ा आरोप, 'मुझे दिया था 100 करोड़ का ऑफर'
प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है. बदनावर उपचुनाव को लेकर ETV BHARAT ने मनावर विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी वालों ने 100 करोड़ का ऑफर दिया था.
मनावर विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने ETV BHARAT से खास चर्चा में कहा कि बीजेपी के लोगों ने कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या करके प्रदेश में शिवराज की सरकार बनाई है. मुझे भी 100 करोड़ का ऑफर दिया गया था, लेकिन मैंने पैसे नहीं लिए. इस बात कि प्रमाणिकता को लेकर ETV BHARAT ने जब मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा से सवाल किया तो विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने कहा कि बीजेपी की ओर से अलग-अलग लोगों के फोन आए थे, मैंने उस समय प्रमाण नहीं जुटाए, लेकिन बीजेपी के लोगों ने कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त करके लोकतंत्र की हत्या की है.
मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने 22 विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. साथ ही कहा है कि मध्यप्रदेश का हर आदिवासी कमलनाथ के साथ में है, वे सभी उपचुनाव में कांग्रेस को वोट करके मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगें, उन्होंने कहा कि कमलनाथ एक बार फिर से मध्यप्रदेश की बागडोर संभालेंगे.