भोपाल। सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी रहेगी.
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने की ETV BHARAT से बातचीत, बीजेपी को फ्लोर टेस्ट कराने का दिया चैलेंज - minister govind singh
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने हॉर्स ट्रेडिंग पर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने ये भी दावा किया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी रहेगी.
![सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने की ETV BHARAT से बातचीत, बीजेपी को फ्लोर टेस्ट कराने का दिया चैलेंज minister govind singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6288743-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल से यह मांग करेंगे कि कल ही फ्लोर टेस्ट करवा लिया जाए, ताकि सब साफ हो जाए. गोविंद सिंह ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी नेता जब चाहें फ्लोर टेस्ट करवा सकते हैं.
मंत्री गोविंद सिंह ने यह दावा किया है कि बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में हैं, लेकिन हम लोग खरीद-फरोख्त और दलबदल की राजनीति नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें प्रजातंत्र पर पूरा विश्वास है, इसलिए हम इस तरह की हरकत नहीं करते हैं.
Last Updated : Mar 4, 2020, 2:51 PM IST