भोपाल। खूबसूरत लोकेशन और सरकार की शानदार पॉलिसी की बदोलत मध्य प्रदेश शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में कई बड़े डायरेक्टर अपनी फिल्मों की शूटिंग करेंगे. इसके लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म ने भी काफी तैयारी की है. यह कहना है एमपी टूरिज्म के एमडी एस विश्वनाथन का.
भोपाल में सदर मंजिल, मोती महल होंगे विकसित
मध्य प्रदेश पर्यटन के एमडी एस विश्वनाथन का कहा है कि भोपाल के सदर मंजिल, मोती महल और गवालियर के कई क्षेत्रों को हेरीटेज टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. जिससे की जनता यहां घूमने का आनंद ले सके. एस विश्वनाथन ने बताया कि कोरोना की दूसर लहर में बंद किए गए पर्यटक स्थलों को खोल दिया गया है. पचमढ़ी और मांडू में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. विश्वनाथन ने बताया कि सभी पर्यटक स्थलों पर टूरिस्ट को सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है.
अनलॉक के बाद एमपी में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
मध्य प्रदेश में पर्यटन की लिहाज से असीम संभावनाएं है, ऐसे में यहां की खूबसूरती, हरियाली, जलवायु हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. मध्य प्रदेश टूरिज्म के एमडी एस विश्वनाथन का कहना है कि अनलॉक के बाद से बड़ी संख्या में टूरिस्ट एमपी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों को सावधानी के साथ कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.