भोपाल। राजधानी में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के घर पर आबकारी विभाग ने दबिश देकर कार्रवाई की, जहां से 9 पेटी महंगी शराब बरामद हुई है. गोविंदपुरा स्थित रायसेन रोड पर एक टॉकीज के पास आरोपी का धर था, मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने यहां छापा मारा और जसपाल सिंह नाम के आरोपी गिरफ्तार कर लिया
भोपाल: आबकारी विभाग ने शराब तस्कर को दबोचा, तीन चोर भी गिरफ्तार - जहांगीराबाद पुलिस
आबकारी विभाग ने गोविंदपुरा स्थित रायसेन रोड पर एक टॉकीज के पास निजी घर में दबिश देते हुए 9 बोतल महंगी शराब बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि जहांगीराबाद पुलिस ने भी तीन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार
वहीं जहांगीराबाद पुलिस ने भी तीन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिनके पास से 2 लाख का माल बरामद किया है. इन चोरों ने राजधानी भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद से पुलिस को चोरों की तलाश थी.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति सस्ते दामों में सामान बेच रहा है तो पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सामान चोरी का होना बताया. जिसके बाद इसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.