मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओपन बुक पैटर्न पर होगी बीयू के फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा, तैयारी पूरी - Barkatullah University

भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में इस साल ओपन बुक पैटर्न के जरिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर उत्तर पुस्तिका के पहले पेज का प्रारूप भी लोड कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

barkatullah university, bhopal
बरकतउल्ला विश्वविद्याल, भोपाल

By

Published : Aug 30, 2020, 8:35 PM IST

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में इस साल ओपन बुक पैटर्न के जरिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही अपनी वेबसाइट पर उत्तर पुस्तिका के पहले पेज का प्रारूप भी लोड कर दिया है. कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से अधर में लटकी फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जायगी, जिसको लेकर विश्वविद्यालयों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

यह परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी, जिसको लेकर विश्वविद्यालय लम्बे समय से भूमिका बना रहा है और अब विश्वविद्यालय ने परीक्षा का प्रारूप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लोड कर दिया है.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने अगले महीने में होने वाली परीक्षाओं को लेकर अपनी वेबसाइट पर उत्तर पुस्तिका के पहले पेज का प्रारूप लोड कर दिया है. परीक्षार्थियों को इसे डाउनलोड कर इसमें दिए सभी कॉलम भरना होंगे और अपनी कॉपी के पहले पेज के रूप में इसे लगाना होगा.

ओपन बुक पैटर्न के आधार पर होने वाली परीक्षा में उत्तर पुस्तिका 16 पेज की होगी और यह A4 साइज की होगी. वहीं परीक्षार्थियों को मुख्य पृष्ठ पर लिखित पेजों की संख्या लिखना अनिवार्य होगा. बीयू की वेबसाइट पर पेपर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

कोरोना संक्रमण के चलते फाइनल ईयर के छात्रों की स्थगित परीक्षाएं सितंबर महीने में शुरु होने जा रही हैं. एक तरफ जहां आरजीपी ने इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित कर दी हैं. बीयू ने भी परीक्षाओं का प्रारूप तैयार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details