मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में छुट्टी के दिन हुई छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं - स्कूल शिक्षा विभाग

राजधानी भोपाल में छुट्टी के दिन भी शासकीय स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की परीक्षाएं कराई जा रही हैं. जिसमें छात्रों की प्री बोर्ड की भी परीक्षाएं शामिल हैं.

Examination of students on holiday
छुट्टी के दिन हुई छात्रों की परीक्षाएं

By

Published : Jan 15, 2020, 5:30 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में छुट्टी के दिन भी शासकीय स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की परीक्षाएं कराई जा रही हैं. शासकीय सरोजनी नायडू स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि पहले से शेड्यूल बन जाने के चलते यह परीक्षाएं कराई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस बार शासकीय स्कूलों में दो प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जा रही हैं. ताकि इन परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का आंकलन कर उन्हें फाइनल परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके.

छुट्टी के दिन हुई छात्रों की परीक्षाएं


स्कूल शिक्षा विभाग की डबल प्री बोर्ड योजना के तहत प्रदेश के शासकीय स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. शिक्षा विभाग की बैठक के बाद पहली प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है, जो आज छुट्टी के दिन भी कराई गई. प्राचार्य ने बताया डबल प्री बोर्ड परीक्षा होने से छात्रों की कमियां पता चलेगीं और फिर जो टाइम बचा है. उस टाइम में उन छात्रों को एक्स्ट्रा क्लासेस दी जाएगीं. जिससे की 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बेहतर हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details