मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP By-Election Opinion Poll: खंडवा पर भाजपा मजबूत, कांग्रेस को मिल सकती है दो सीटें ! धनतेरस पर खुलेगी किस्मत - ETV bharat News

मप्र में शनिवार को एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. इस मतदान के प्रतिशत के बाद परिणाम पिछली बार जैसे ही रहने की संभावना है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी की परंपरागत सीटों पर मतदान कम हुआ है. कांग्रेस की परंपरागत सीटों पर मतदान में कोई परिवर्तन नहीं आया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिणाम एक बार और दोहराएंगे.

Exit Poll of MP By-Election
एमपी उपचुनाव का Exit Poll

By

Published : Oct 31, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 6:33 AM IST

भोपाल। मप्र में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान प्रतिशत को देखते हुए उपचुनावों के परिणाओं में यथास्थिति रहने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि खंडवा और रैगांव में पिछली बार से कम मतदान हुआ है. वहीं कांग्रेस की परंपरागत सीट पृथ्वीपुर और जोबट में पिछले चुनाव जैसा ही मतदान प्रतिशत रहा है. उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ कुल 52 उम्मीदवार मैदान में है. खंडवा और रैगांव में 16-16 और पृथ्वीपुर में 11 तो सबसे कम जोबट में 9 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

देर शाम जारी अपडेट के मुताबिक खंडवा लोकसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि पिछले लोकसभा चुनाव से करीब 13 प्रतिशत कम है. वहीं रैगांव विधानसभा सीट पर 69.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि पिछले चुनाव के 74.53 प्रतिशत के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है. पृथ्वीपुर में इस बार 78.14 प्रतिशत और जोबट में 53.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि पिछले चुनाव के लगभग बराबर है.

खंडवा उपचुनाव का रण

जस के तस वाली स्थिति रहेगी

राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार अजय बोकिल का कहना है कि अब तक की ताजा अपडेट के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी की परंपरागत सीट खंडवा और रैगांव में वोटिंग कम हुई है. वहीं कांग्रेस की परंपरागत सीट पृथ्वीपुर और जोबट में वोटिंग पिछले चुनावों के लगभग बराबर रही. ऐसे हालातों में चुनाव परिणाम जस की तस वाली स्थिति में ही रहेंगे. कोई भी किसी की सीट नहीं छीन पाएगा. उपचुनावों में यथास्थिति रहने के आसार नजर आते हैं, लेकिन इन चुनावों में बीजेपी में बौखलाहट ज्यादा दिखी.

2 नवंबर को किसकी दिवाली? कहां होगा सन्नाटा, उपचुनाव के नतीजों का इंतजार

चौंकाने वाले होंगे परिणाम

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक सजी थामस का मानना है कि इन उपचुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर रही है. चुनाव परिणाम चौकाने वाले आ सकते हैं. वोटिंग प्रतिशत बीजेपी की परंपरागत सीटों में कम हुआ है और कांग्रेस वाली सीटों पर पिछले जैसे हालात रहे, तो इस स्थिति में परिणाम कुछ भी हो सकता है. हो सकता है कि दोनों ही पार्टियां कम मार्जिन से सीटें निकाल लें.

पिछले चुनावों में ये था वोटिंग प्रतिशत

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 2018 के विधानसभा चुनाव में रैगांव में 74.53 प्रतिशत, पृथ्वीपुर में 79.61 प्रतिशत और जोबट में 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में रैगांव में 66.67 प्रतिशत, पृथ्वीपुर में 76,81 प्रतिशत और जोबट में 49.41 प्रतिशत मतदान हुआ था. खंडवा लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.

रैंगाव उपचुनाव में किसकी जीत

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में खामोश दिखे मतदाता! 13.3% गिरावट के साथ 76.80 फीसद हुआ मतदान

बीजेपी का दावा कांग्रेस नहीं खोल पाएगी खाता

बीजेपी की चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा इन उपचुनावों में 60 से 70 फीसदी पोलिंग बूथ पर जीत रही है. बीजेपी चारों सीटों पर चुनाव जीतेगी और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.

चारों सीट पर कांग्रेस के पक्ष में माहौल

मप्र कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रप्रभास शेखर का कहना है कि चारों सीटों से जो खबरें आ रही हैं, वो कांग्रेस के लिए बहुत अच्छी हैं. तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट हम जीत रहे हैं. कांग्रेस के प्रति आम लोगों में जबरदस्त उत्साह है. क्योंकि भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों से लोग नाराज है. बढ़ती महंगाई से हर परिवार प्रभावित हुआ है. प्रदेश में असुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति है उससे लोग नाराज है. इस समय कांग्रेस के पक्ष में माहौल है.

जोबट की जंग

मतदान केंद्र में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी से पहले जिम्मेदार नागरिक का निभाया फर्ज, Video देखें

कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला

खंडवा लोकसभा सीट पर भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूरनी के बीच मुकाबला है. पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के शिशुपाल यादव और कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर के बीच सीधी टक्कर है. जोबट में भाजपा की सुलोचना रावत और कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के बीच मुकाबला है. वहीं रैगांव सीट पर भाजपा की प्रतिमा बागरी और कांग्रेस की कल्पना वर्मा के बीच मुकाबला है.

दिव्यांग ने पैर की उंगली से ईवीएम का बटन दबाकर किया मतदान, लोगों को किया जागरुक

इसलिए इन चार सीटों पर हुए उपचुनाव

खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नदंकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई थी. विधानसभा की पृथ्वीपुर सीट कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर और जोबट सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से और रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगलकिशोर बागरी के निधन से खाली हुई थी.

Last Updated : Nov 1, 2021, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details