भोपाल। पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी के लापता होने के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पूर्व विधायक की बेटी ने अपने परिजनों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है.
पूर्व विधायक की बेटी का सामने आया वीडियो, परिजनों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - harassing
एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पूर्व विधायक की बेटी ने अपने परिजनों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है.
वीडियो में युवती कह रही है कि मेरी मानसिक स्थिति खराब होने को लेकर मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे जा रहे हैं. वहीं कमलानगर थाना पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आगे कहा कि कि युवती का अभी तक पता नहीं चल सका है. युवती जिस चैनल पर बोल रही है उसका परीक्षण किया जाएगा कि यह वहीं युवती है या नहीं. जांच के बाद ही मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि 15 अक्टूबर को पूर्व बीजेपी विधायक ने कमलानगर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की दर्ज दर्ज कराई थी.