मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी क्यों बोले - बूढे हो गए हैं सीएम शिवराज और थक चुके हैं उनके सलाहकार - मध्यप्रदेश का व्यापम कांड

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं. एक तरफ पीएम मोदी सीएम शिवराज की तारीफ करते हैं, वही केंद्र सरकार के आंकड़े मध्य प्रदेश को हर स्तर पर कमतर बता रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि व्यापमं घोटाले से मध्यप्रदेश कलंकित हो रहा है. जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज वैचारिक रूप से बूढ़े हो गए हैं. उनके सलाहकार भी थक चुके हैं. (Ex minister Jeetu Patvari statement) ( Jeetu Patvari target on PM and CM)

congress leader Jeetu Patwari statement
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बोले बूढे हो गए हैं सीएम शिवराज

By

Published : Mar 30, 2022, 3:09 PM IST

भोपाल।पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की स्थिति इन दिनों चिंतनीय हो गई है. सीएम शिवराज वैचारिक रूप से बूढ़े हो गए हैं. मध्यप्रदेश में कुछ भी नया नहीं हो रहा है. पटवारी ने कहा कि शिवराज जी के सलाहकार थक गए हैं. पचमढ़ी मंथन में यह बात निकलकर सामने आई है कि अब सरकार की ब्रांडिंग की जानी है. पटवारी ने कहा कि हम कौन से मध्यप्रदेश में रह रहे हैं. यहां पर किसानों की आय दोगुनी होनी थी, लेकिन 17 साल में किसानों की आय लगातार घट गई है. मध्य प्रदेश के लोग 50हजार के कर्ज में पहुंच गए हैं. पटवारी ने कहा कि 17 साल में हाल बेहाल हो गए हैं और नारा लगाया जा रहा है 2 साल बेमिसाल.

पुलिस भर्ती परीक्षा की जांच कराए सरकार :पटवारी ने कहा कि व्यापम एक और दो के बाद व्यापम 3 दोहराया गया है . व्यापम कांड मप्र को कलंकित कर रहा है. पटवारी ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में नियमों की अनदेखी हुई है. व्यापम को लेकर पटवारी ने सरकार के ऊपर सवाल दागे. पटवारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच के आदेश देने और परीक्षा फीस वापस करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को बेरोजगार युवकों की कोई फिक्र नहीं है. बेरोजगारी में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है.

ये भी पढ़ें :सीएम शिवराज पर कमलनाथ का अटैक, कहा- व्यापमं पार्ट-2 का जल्द खुलासा करूंगा

लगातार सात दिन महंगाई के खिलाफ आंदोलन :जीतू पटवारी ने बताया कि 31 मार्च से पूरे मध्यप्रदेश में लगातार 7 दिन तक महंगाई के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा. लगातार बढ़ती महंगाई के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. सरकार पेट्रोल, डीजल , रसोई गैस के साथ ही अन्य जरूरी चीजों की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है. जीतू पटवारी ने कहा कि 31 मार्च को भोपाल से महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी कमलनाथ इस अभियान की शुरुआत करेंगे.

(Ex minister Jeetu Patvari statement) ( Jeetu Patvari target on PM and CM)

ABOUT THE AUTHOR

...view details