मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ई-टेंडर घोटाला: नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उतरे शिवराज, कहा- 'डराने-धमकाने का काम नहीं चलेगा' - ई-टेंडर घोटाला

ई टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम आने के बाद बीजेपी नेता उनके बचाव में उतर आए हैं. आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात के बाद पूर्व सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा का बचाव किया है.

नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उतरे शिवराज,

By

Published : Aug 6, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 9:24 AM IST

भोपाल। ई-टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके बचाव में बीजेपी नेता उतरे हैं. उमा भारती के बाद अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उनका बचाव किया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार नरोत्तम मिश्रा को टारगेट करके उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भयग्रस्त सरकार केवल इसके लिए काम कर रही है कि सरकार बनी रहे. शिवराज सिंह ने कहा कि न्यायपूर्ण कार्रवाई पर आपत्ति नहीं है, लेकिन डराने-धमकाने का काम नहीं चलेगा, ये गलत बात है. शिवराज सिंह ने ईओडब्ल्यू पर आरोप लगाया कि वह नरोत्तम मिश्रा पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहा है.

नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उतरे शिवराज

शिवराज सिंह ने कह कि ई-टेंडरिंग घोटाले में टेंपरिंग पायी गयी थी तो उन मामलों को जांच के लिए दिया गया था. उन्होंने बताया कि टेंडर में कुछ काम ही नहीं हुआ तो घोटाला कैसा. शिवराज सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के साथ पूरी पार्टी खड़ी है.

नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात की है. माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर चर्चा हुई है. ई-टेंडर घोटाले में ईओडब्ल्यू पहले से नरोत्तम मिश्रा के दो निज सहायकों की गिरफ्तारी कर चुका है. इंदौर में उनके करीबी रहे मुकेश शर्मा से भी ईओडब्ल्यू पूछताछ कर रही है. चर्चा है कि यदि इन तीनों से पूछताछ में किसी प्रकार की कोई जानकारी नरोत्तम मिश्रा के शामिल होने की लगती है, तो उन पर संकट खड़ा होगा.

Last Updated : Aug 6, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details