मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के दबाव में प्रधानमंत्री मोदी ने लिया RCEP से बाहर निकलने का फैसला- भरत सिंह सोलंकी - भोपाल न्यूज

भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरसीईपी समझौते से बाहर निकलने का फैसला कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के दवाब के चलते लिया है.

कांग्रेस नेता भारत सिंह सोलंकी

By

Published : Nov 6, 2019, 11:55 PM IST

भोपाल। भारत समेत 16 देशों के उभरते संगठन आरसीईपी (क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी) के सम्मेलन में समझौते से बाहर निकलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले को कांग्रेस अपनी जीत बता रही है. प्रदेश के दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि ये हमारे नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों की जीत है. उन्होंने कहा कि हालांकि बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि अगर कांग्रेस होती तो यह समझौता जरूर करती.लेकिन जनता जानती है कि कांग्रेस ने ऐसे मामलों में कभी देश की जनता से छुपाकर कोई कदम नहीं उठाए हैं.

कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात के दिग्गज नेता भरत सिंह सोलंकी इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं. भरत सिंह सोलंकी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलन में मध्य प्रदेश के प्रभारी बनाए गए हैं. भरत सिंह सोलंकी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि आरसीईपी का जो कॉन्सेप्ट भाजपा लाने वाली थी, राहुल गांधी और दूसरे विरोधी पक्षों ने मिलकर जोरों से आवाज उठाई, तो उस फैसले को वापस लेना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details