मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EW की रैंकिंग जारी, भोपाल के मॉडल स्कूल को देशभर में नौवां स्थान, टॉप टू में दिल्ली के स्कूल - टॉप टू में दिल्ली के स्कूल

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में इसके सकारात्मक परिणाम भी निकल कर सामने आ रहे हैं.शिक्षकों और अभिभावकों के लिए बना पोर्टल (EW) हर साल विद्यालयों की रैंकिंग जारी करती है. साल 2022- 23 की रैंकिंग में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मॉडल स्कूल को देशभर मे नौवां स्थान मिला है. जबकि दिल्ली के स्कूल टॉप वन और टू पर हैं. इस लिस्ट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है. (EW ranking released) (Bhopal model school 9th place) (top 10 schools in country)

Bhopal model school 9th place
EW की रैंकिंग जारी, भोपाल के मॉडल स्कूल को देशभर में नौवां स्थान

By

Published : Oct 12, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 6:03 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर कैसे सुधारा जाए, इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मॉडल स्कूल ने देशभर के स्कूलों की टॉप रैंकिंग में नौवां स्थान हासिल किया है. मॉडल स्कूल, माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी बोर्ड द्वारा संचालित है, जो सेमी गवर्नमेंट स्कूल की श्रेणी में आता है. ऐसे में इस स्कूल के नौवें स्थान पर पहुंचने पर सभी में खुशी की लहर है.

पोर्टल में शिक्षा के स्तर से रैंकिंग :बता दें कि EW शिक्षक और अभिभावकों के बेहतर समन्वय और जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल है, जो हर साल शिक्षा के स्तर को दर्शाती हुई रैंकिंग जारी करता है. देशभर में टॉप स्कूल की रैंकिंग में मध्य प्रदेश के भोपाल का मॉडल स्कूल नौवें नंबर पर है. जबकि नंबर वन पर दिल्ली का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय है. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है और उस लिस्ट को अपने ट्वीट में शामिल किया है. जिसमें मध्यप्रदेश के भोपाल का मॉडल स्कूल भी शामिल है.

Vidisha: सीएम राइज स्कूल पहुंचे NCPCR के अध्यक्ष, बताया बच्चों को राष्ट्रगान से महरूम किया गया, स्कूल में अजीब माहौल

स्कूल मनाएगा सेलीब्रशन :इधर स्कूल में इसको लेकर उत्साह का वातावरण है. स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा के अनुसार स्कूल के सभी लोग इसको लेकर खुश हैं. ऐसे में एक कार्यक्रम आयोजित कर सेलिब्रेशन करने की योजना बनाई जा रही है भोपाल के टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही कई और विभूतिया भी निकली हैं, जिनमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, स्कोप कॉलेज के चेयरमैन संतोष चौबे, पूर्वी डीआरएम सत्य प्रकाश त्रिवेदी, सेवानिवृत्त पेंशन संचालक नितिन नांदगांवकर, पूर्व रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी स्वर्गीय शरद तिवारी, साथ ही डॉक्टरों की श्रेणी में संजय कुमार, अजय मेहता, अनिल नायक, सुधीर जैन, जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक प्रलय श्रीवास्तव, व्यवसाई भरत पटेल, संजय पटेल, नीलू श्रीवास्तव आदि है. (EW ranking released) (Bhopal model school 9th place) (top 10 schools in country)

Last Updated : Oct 12, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details