मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इतिहास में दर्ज साल 2020, हर वर्ग को 2021 से उम्मीद

साल 2020 ने देश-दुनिया हर जगह लोगों को दुख दिया, वहीं साल 2021 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, हर वर्ग नए साल के अच्छा होने की उम्मीद कर रहा है.

everyone-is-expected-by-the-year-2021
साल 2021 से उम्मीद

By

Published : Dec 31, 2020, 10:49 PM IST

भोपाल। 2020 इतिहास में दर्ज हो गया है, दूसरे विश्व युद्ध के बाद अगर दुनिया में किसी पीड़ा ने एक साथ जोड़े रखा है तो वह कोरोना वायरस का यही साल रहा है. जैसा कि कहते हैं हर दर्द को कुछ सिखाकर जाता है, वैसा ही सबक साल 2020 जाते-जाते दे गया है. इस बात के लिए आश्वत कर गया है कि दुनिया साल 2021 से एक नए माहौल में एक नई उम्मीद के साथ नई शुरुआत करेगी. 2020 जाते-जाते हर व्यक्ति को यह सीख दे गया किस तरह मुसीबत मे जिया जाता है. आईए जानते है अलग अलग वर्ग को लोगों से किस तरह से 2020 रहा और 2021 में क्या उम्मीद है.

साल 2021 से उम्मीद

क्या कहते हैं डॉक्टर

इस समय सबसे अधिक संघर्ष साल डॉक्टर के लिए निकला है. संघर्ष के बीच डॉक्टर उभर कर आये हैं. ऐसे ही एक डॉक्टर आरके पालीवाल ने बताया की कोरोना एक मार्च से लेकर दिसंबर का साल 2020 जीवन का स्वास्थ्य के लिए सबसे कठनाइयों भरा रहा है. इस महामारी ने जीवन के साथ रहन सहन को बदल दिया है. साथ ही जीवन के व्यापार, दिनचर्या के साथ 2020 में क्या पाया और क्या खोया इसके मूल्यांकन के साथ 2021 इसके आधार पर काम किया जाए तो 2021 में हम कई उपलब्धियों को पा सकते हैं. 2021 एक नए सबक के तौर पर नई उपलब्धियों के लिए रखेगा.

पत्रकारी की नजर में साल 2020

वरिष्ट संपादक संजय मिश्रा बातते है की समाज में 2020 एक पत्रकार की नजर में बहुत चुनौती से भरा रहा है. देखा जाए तो भारत की आबादी से कोरोना की संख्या नियंत्रित रही है. इसके बाद भी हर व्यक्ति के मन में डर बैठ गया था. साथ ही उन्होंने के कहा की चुनौतियों के बीच पत्रकार अपने आप को अन्य स्थापित करते हैं. इस बार कुछ अलग ढंग की चुनोतियां का सामना करना पड़ा है. इस चुनौती ने पत्रकारिता के नए दायरे को दिखाया है, 2021 इन नए आयामों के साथ सामने आएगा.

व्यापारी की आशा

एक व्यापारी के तौर पर अतुल बातते हैं कि 2020 बहुत ही मंदी के दौर से गुजरा है. इसके लिए कई संघर्ष को देखना पड़ा है. 2021 से यही आशा है की यह साल पिछले साल के तुलना में कई स्तर पर अच्छा जाएगा. इस साल स्टूडेंट सहित सभी सिनेमा हॉल, कॉलेज कोचिंग बन्द हैं, ऐसे में व्यापार पर असर पड़ा है. 2020 पूरी तरह से नुकसान में रहा है. ऐसी आशा है कि साल 20201 लाभदायक रहेगा.

स्टूडेंट्स के लिए साल 2020

वहीं स्टूडेंट सुभाष ने बताया की 2020 में पहली बार एक साल तक पढ़ाई से गैप हो चला है. इसके साथ ही पढ़ाई के दौरान कई ऐसी मुसीबतों के साथ ही स्टडी मैटेरियल का अभाव रहा है. वहीं इस दौरान कई स्टूडेंट ओवर ऐज हो गए हैं. जो अब कई संस्थाओं में जाने से वंचित हो गए हैं. स्टूडेंट्स को 2020 में मानसिक तनाव भी झेलना पड़ा है. 2021 से यही आशा करते हैं कि इन सभी समस्याओं से सामना नहीं करना पड़ेगा. लोगों के रास्ते खुलेंगे जिनसे छात्र आगे बढ़कर अपना भविष्य बना पाएंगे.

2020 का साल हर वर्ग के लोगों के लिए एक सबक के तौर पर निकला है. जो हर वर्ग में एक नई समस्याओं के साथ खड़ा हुआ है. कुछ लोगों की नौकरी गई है तो कुछ लोगों ने अपने जीवन जीने का तरीका सीखा है. कुछ लोगों ने परिवार का महत्व जाना है तो कुछ लोगों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं. लेकिन 2021 नया सवेरा नई सोच के साथ आएगा नए उत्साह के साथ लोग जीवन जीएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details